Bhiwani Double Murder:Junaid Nasir Murder Case|क्या पुलिस ने दिया आरोपियों का साथ,भाई ने लगाया आरोप

2023-02-17 36

#NasirAndJunaid #BhiwaniMurder #MonuManesar
भिवानी में राजस्थान के दो भाइयों को बोलेरो में जिंदा जलाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। क्योंकि मृतक के चचेरे भाई इस्माइल का आरोप है कि फिरोजपुर झिरका सीआईए और बजरंग दल के मोनू मानेसर व रिंकू सैनी ने अपने साथियों के साथ उनके दोनों भाइयों की गाड़ी का पीछा किया। जिसके बाद सीआईए की गाड़ी ने बोलेरो को आगे से टक्कर मारी और बजरंग दल के सदस्यों ने गाड़ी को पीछे से टक्कर मारी, फिर नासिर और जुनैद के साथ मारपीट कर अधमरा कर दिया।